H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

इन तीन राज्यों में जमकर बरसेंगे बदरा, बंद किए गए स्कूल-कॉलेज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

By: Ramakant Shukla | Created At: 19 September 2023 09:36 AM


सितंबर के महीने में भी देश के कई हिस्से में सैलाब का सितम जारी है। मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात के कई जिलों में तेज बारिश का दौर है। तीनों राज्यों के दर्जनों जिलों में भीषण बरसात से हालात खराब हैं। लगातार बारिश से नदियां और नाले उफान पर हैं। खतरे को देखते हुए कई शहरों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। जबकि नदी के किनारे रहने वाले रिहाइशी इलाके में लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है। मुश्किल ये है कि मौसम विभाग ने इन राज्यों में कुछ दिन बाद फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया है। यानी अक्टूबर से पहले आसमानी आफत से राहत नहीं मिलने वाली है।

banner
सितंबर के महीने में भी देश के कई हिस्से में सैलाब का सितम जारी है। मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात के कई जिलों में तेज बारिश का दौर है। तीनों राज्यों के दर्जनों जिलों में भीषण बरसात से हालात खराब हैं। लगातार बारिश से नदियां और नाले उफान पर हैं। खतरे को देखते हुए कई शहरों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। जबकि नदी के किनारे रहने वाले रिहाइशी इलाके में लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है। मुश्किल ये है कि मौसम विभाग ने इन राज्यों में कुछ दिन बाद फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया है। यानी अक्टूबर से पहले आसमानी आफत से राहत नहीं मिलने वाली है।

गुजरात में आज कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। बुधवार से पूर्वी भारत में बारिश और आंधी- तूफान का ताजा दौर शुरू हो सकता है। पश्चिम भारत में गरज और बिजली गिरने के साथ हल्की से व्यापक स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है। इसके अलावा मंगलवार को गुजरात और दक्षिण राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं उत्तर-पश्चिम भारत में हल्की से लेकर बहुत भारी और कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है।

इन राज्यों में होगी तेज बारिश

पश्चिम बंगाल और सिक्किम के साथ-साथ झारखंड में भी बुधवार और शुक्रवार को भारी बारिश होने की संभावना है। गंगा के तटवर्ती पश्चिम बंगाल में सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को मध्यरम से भारी बारिश हो सकती है। वहीं ओडिशा में गुरुवार तक बारिश होने का अनुमान है। वहां पर बुधवार और गुरुवार को अलग-अलग जगहों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। बिहार में भी गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश हो सकती है।

पूर्वोत्तर भारत में भी जमकर बरसेंगे बादल

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की भविष्यवाणी की है। शुक्रवार को असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग भारी वर्षा होने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक, मध्य भारत में हल्की से मध्यम, व्यापक वर्षा, गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। छत्तीसगढ़ में बुधवार और शुक्रवार को अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

महाराष्ट्र में होगी भारी बारिश के आसार

महाराष्ट्र में भी पिछले कुछ दिनों से तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने राज्य में आज भी कई जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। महाराष्ट्र के पालघर, ठाणे, पुणे, मुंबई, रत्नागिरी और रायगढ़ जिलों में तेज बारिश का पूर्वानुमान है। कोंकण में भी तेज बारिश के आसार बने हुए हैं।