H

CG NEWS : जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्गुकोंदल का एटीएम बंद, किसान परेशान...

By: Shivani Hasti | Created At: 22 March 2024 05:51 AM


bannerAds Img
CG NEWS : दुर्गुकोंदल | जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्गुकोंदल की एटीएम बंद पड़ी है। किसान धान की अंतर की राशि निकालने पहुंच तो रहे हैं, लेकिन एटीएम बंद होने से उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है। एटीएम बंद होने के कारण सहकारी बैंक में भी किसानों की भीड़ जमा हो रही है। सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक संरक्षक सुकलाल नाग ने बताया किसान समृध्दि योजना के तहत धान की अंतर राशि जारी होने के बाद से ही जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्गकोंदल की एटीएम बंद है। एटीएम में पर्याप्त मात्रा में पैसा भी नहीं रहता। पर्याप्त पैसा डाले जाने और बंद एटीएम मशीन को चालू करने की मांग लगातार की जाती रही है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। उन्होंने कहा, सुबह 11 बजे जो किसान निकासी पर्ची जमा करते हैं, उन्हें 12 से 1 बजे के बीच खाते से राशि मिल पाती है, लेकिन जो किसान 1 से 2 बजे के बीच राशि आहरण करने पहुंचे किसानों को बैंक में पैसा नहीं होने से 6-7 बजे तक इंतजार करना पड़ता है।

Read More: CG NEWS :सचिन पायलेट के छत्तीसगढ़ दौरे पर बृजमोहन अग्रवाल ने कसा तंज कहा -सचिन पायलट खुद की उड़ान नहीं भर पाए....