H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

प्रदेश में शिवराज सरकार के घोटालों से भरपूर G18 चल रहा - कमलनाथ

By: Richa Gupta | Created At: 11 September 2023 10:19 AM


G-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन को लेकर बीजेपी बेहद उत्साहित हैं लेकिन इसको लेकर मध्य प्रदेश में अलग तरह की राजनीति शुरू हो गई है।

banner
G-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन को लेकर बीजेपी बेहद उत्साहित हैं लेकिन इसको लेकर मध्य प्रदेश में अलग तरह की राजनीति शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने दिल्ली में आयोजित G-20 के बहाने प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान सरकार को घेरा है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि, दिल्ली में G-20 चल रहा है, लेकिन प्रदेश में शिवराज सरकार के घोटालों से भरपूर G18 चल रहा है।

बीजेपी सरकार के राज में G18 चल रहा

कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा, दिल्ली में जी-20 हुआ, पर मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार के राज में G18 चल रहा है, मध्य प्रदेश में बीजेपी के कुशासन के साल तो पूरे हो गए 18, और राज तो घोटालों (जी) का ही चल रहा है। 225 महीने की सरकार में 225 से ज्यादा तो महाघोटाले हो गए। शिवराज सरकार का G18 घोटालों (जी) से भरपूर 18 साल हो गए हैं।

जी20 में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व

बता दें कि, दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व है। इस शिखर सम्मेलन में राज्य की हस्तशिल्प और जनजातीय कलाकतिृतियों की विस्तृत श्रंखला का किया प्रदर्शन किया जा रहा है। मध्य प्रदेश पेवेलियन में प्रदेश के 'एक जिला,एक उत्पाद' के अंतर्गत प्रसिद्ध और लोकप्रिय शिल्प का भी प्रदर्शन किया गया।

Read More: राज्य वन शहीद स्मारक का आज सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे उद्घाटन, वनकर्मियों के स्मरण के लिए बनाया गया