BJP के घोषणा पत्र पर आई केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 11 November 2023 05:24 PM
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, बीजेपी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश बीमारू से बेमिसाल राज्य के रूप में बदलाव हुआ है तथा हम उसी सफर को जारी रखेंगे।

आज एमपी भाजपा ने अपना चुनावी संकल्प पत्र जारी कर दिया है। जिसमें बीजेपी शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन और परिवहन सहित विभिन्न मुद्दों पर कई ऐलान किए हैं। वहीं, अब भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।
एम्स मध्य प्रदेश को नई ऊंचाई पर भाजपा लेकर जाएगी
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, बीजेपी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश बीमारू से बेमिसाल राज्य के रूप में बदलाव हुआ है तथा हम उसी सफर को जारी रखेंगे। सिंधिया ने कहा कि, हमने स्वास्थ्य के क्षेत्र में 20 हजार करोड़ के निवेश, आदिवासी समाय के लिए तीन हजार करोड़ का निवेश हर एक विभाग में IIT, एम्स मध्य प्रदेश को नई ऊंचाई पर भाजपा लेकर जाएगी।
बीजेपी ने जारी किया एमपी का संकल्प पत्र
आज यानी की शनिवार को बीजेपी ने जारी संकल्प पत्र जनजातीय क्षेत्रों में एकलव्य विद्यालय खोलने का ऐलान किया है। निर्धन परिवारों के बच्चों को 12वीं तक की पढ़ाई निशुल्क दिए जाने का वादा किया है। 6 नए एक्सप्रेसवे के निर्माण की बात भी संकल्प पत्र में कही गई है। इसके अतिरिक्त गरीब परिवार को मुफ्त राशन के साथ ही सरसों का तेल भी कम रेट पर प्राप्त होगा। ग्वालियर एवं जबलपुर में नई मेट्रो शुरू करने का वादा किया गया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश में 13 नए सांस्कृतिक लोक बनाए जाने की भी बात कही गई है।