H

CG NEWS : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने X पर बीजेपी पर हमला करते हुए लिखा है- शराब के दामों पर 150 रुपये ज्यादा वसूल करेगी साय सरकार....

By: Shivani Hasti | Created At: 01 April 2024 06:13 AM


bannerAds Img
रायपुर. जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आरहे है वैसे वैसे पक्ष -विपक्ष का आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने अब शराब समेत रेत जैसे चीज़ो के दाम बड़ा दिए है। जिसे लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने आज से प्रदेश में कई चीजों के दाम बढ़ने को लेकर भाजपा पर तंज कसते हुए आरोप लगाए और उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर बीजेपी पर हमला करते हुए लिखा है कि प्रदेश की जनता आज खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है।

Read More: CG NEWS : कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले झटका, इस बड़े नेताओं का इस्तीफा....

उन्होंने लिखा है कि- आज 1अप्रैल है, यानि की अप्रैल फूल दिवस. आज लोगों को मूर्ख बनाने की परम्परा है. आज छत्तीसगढ़ की जनता भी खुद को भाजपा से ठगा हुआ महसूस कर रही है. आज से छत्तीसगढ़ में जमीनो की रजिस्ट्री पर ज्यादा टेक्स देना होगा. शराबबंदी की बात करने वाली भाजपा की साय सरकार आज से शराब के दामों पर 150 रुपये ज्यादा वसूल करेगी. रेत के दाम भी तीन गुना ज्यादा हो गए हैं. राइस मिलरो से 40 रुपये नजराना वसूला जा रहा है. उफ ये अप्रैल फूल… banner