H

लू नहीं लगने देते ये फल, बच्चों को जरूर खिलाएं

By: Sanjay Purohit | Created At: 27 May 2024 09:50 AM


फ्रूट्स न सिर्फ गर्मीं के मौसम में फायदेमंद रहेंगे बल्कि इनका सेवन अगर आप रोजाना नाश्ते में करते हैं तो इससे वजन घटाने में भी काफी मदद मिलेगी।

bannerAds Img
गर्मी के कारण हर रोज हीट बढ़ती जा रही है जिसके कारण घरों से बाहर निकलते ही त्वचा लाल पड़ने लगती है और हमारी बॉडी डिहाइड्रेटेड हो जाती है। ऐसे में जरूरी है आप खुद को जितना हो सके स्वस्थ रखें। ऐसे में हमें डाइट में कुछ खास फ्रूट्स को शामिल जरूर करना चाहिए जिससे शरीर को नेचुरली पानी मिलता रहे। जी हां, ये फ्रूट्स न सिर्फ गर्मीं के मौसम में फायदेमंद रहेंगे बल्कि इनका सेवन अगर आप रोजाना नाश्ते में करते हैं तो इससे वजन घटाने में भी काफी मदद मिलेगी। तो अब जानते हैं उन हेल्दी फ्रूट्स के बारे में -

गर्मी में नाश्ते में खाएं फ्रूट सलाद

तरबूज सलाद

तरबूज में भरपूर पानी की मात्रा पाई जाती है। करीब 90 प्रतिशत हिस्सा पानी ही होता है। तरबूज खाने से शरीर हाइड्रेट रहता है और तेजी से वजन घटाने में भी मदद मिलती है। तरबूज से फ्रूट सलाद बनाने के लिए आप इसके ऊपर चिलगोजा, पुदीना और नींबू का रस डाल लें।

मिक्स फ्रूट सलाद

मिक्स फ्रूट सेलेड बनाने के लिए आपको तरबूज, खरबूज, सेब, कीवी, पाइनएप्पल लेने हैं। इन सारी चीजों को कट कर लें और सुबह या शाम कभी भी खाएं। स्वाद के लिए नट्स या सीड्स डाल लें।

कीवी-अनार सलाद

गर्मी में कीवी खाने से काफी फायदा मिलता है। इसके लिए कीवी को छीलकर काट लें और साथ में थोड़े अनार के दाने डालकर इसे गार्निश कर लें। इसमें आप चीज, पुदीने के पत्ते, संतरे के टुकड़े और नींबू का रस मिलाकर खाएं।