भोपाल के ताल में घमंडियां ताजिए विसर्जित होंगे - गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 14 September 2023 11:41 AM
एमपी के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, थोड़ी प्रतीक्षा कर लीजिए, कांग्रेस टिकट वितरण के बाद बिखर जाएगी।

भोपाल - बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की कोआर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक कल यानी की बुधवार (13 सितंबर) को नई दिल्ली में NCP प्रमुख शरद पवार के आवास पर हुई। इस दौरान नेताओं ने सीट शेयरिंग, साझा रैली और मीडिया को लेकर अहम रणनीति बनाई। इस बैठक में फैसला लिया गया कि, गठबंधन I.N.D.I.A की पहली रैली एमपी की राजधानी भोपाल में की जाएंगी। वहीं इस पर बीजेपी नेता व एमपी के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कटाक्ष किया हैं।
ये अलग-अलग ही रहने वाले हैं
विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की रैली पर एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा तंज भरे अंदाज में कहा कि, ये अलग-अलग ही रहने वाले हैं। ये कहते कुछ हैं, करते कुछ हैं। पलटते कुछ और ही हैं। कल कह रहे थे सनातन पर नहीं बोलेंगे अब सनातन पर उंगली उठा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि, यह भ्रमित लोग हैं। इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी में प्रेस को कुचला था। यह गठबंधन इसी दिशा में जा रहा है। यह भ्रम पूर्ण स्थिति में है। इसी तरह समाप्त होंगे।
कांग्रेस टिकट पर बिखर जाएगी
वहीं कांग्रेस के टिकट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, थोड़ी प्रतीक्षा कर लीजिए, कांग्रेस टिकट पर बिखर जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि,कांग्रेस बिखरती हुई नजर आएगी। भारतीय जनता पार्टी की एक लिस्ट आ चुकी है एक आने वाली है।