H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

I.N.D.I.A. की बैठक में पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर ये क्या बोल गए केजरीवाल!

By: payal trivedi | Created At: 01 September 2023 06:59 PM


I.N.D.I.A गठबंधन की दो दिवसीय बैठक मुंबई में हुई, जहां कई विपक्षी नेताओं ने मोदी सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है।

banner
New Delhi: I.N.D.I.A गठबंधन की दो दिवसीय बैठक मुंबई में हुई, जहां कई विपक्षी नेताओं ने मोदी सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। इस दौरान आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली के सीएम केजरीवाल भी पहुंचे थे। केजरीवाल ने मीटिंग के बाद अपने संबोधन में बीजेपी पर जमकर वार किया ।

क्या बोले केजरीवाल?

केजरीवाल ने कहा, ''मोदी सरकार आजाद भारत की सबसे भ्रष्ट सरकार है। विदेशों में ऐसी खबरे छपती है जिसमें कहा जाता है कि हमारी भारत सरकार सिर्फ एक आदमी के लिए काम करती है।'' केजरीवाल ने कहा, ''युवा रोजगार ढूंढ रहा है, उसके पास रोजगार नहीं है। सारी सरकार एक ही आदमी के लिए काम कारती है।। लोगों के पास आमदनी नहीं है। इससे ज्यादा अहंकारी सरकार आजतक नहीं हुई है। ये लोग अपने आप को भगवान से बड़ा मानने लग गए है और जब भी कोई भगवान से बड़ा अपने आप को मानता है तो उसका पतन होता है।''

मोदी सरकार के पतन का कारण...

सीएम केजरीवाल ने कहा, ''I.N.D.I.A. गठबंधन मोदी सरकार के पतन का कारण बन रहा है। मैं पिछली तीन मीटिंग अटेंड कर चुका हूं, ये मीटिंग बहुत अच्छे से और मोहब्बत से हुई है।'' साथ ही केजरीवाल ने कहा, ''यहां पर कोई भी पद के लिए नहीं आया है। यहां पर सब लोग 140 करोड़ लोगों के लिए हैं। केजरीवाल ने कहा है कि इस मीटिंग में सब लोंगों ने अपनी जिम्मेदारी निभाई है और आने वाले दिनों में इस भ्रष्टाचारी सरकार के पतन का कारण यह गठबंधन बनेगा।''

लालू यादव ने भी किया हमला

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी इस मीटिंग के बाद केंद्र सरकार पर हमला किया। लालू यादव ने कहा, ''लगातार लड़ाई लड़ते हुए हम इस मुकाम पर पहुंचे हैं। दो बैठकों के बाद अब मुंबई पहुंचे हैं। इन सभी बैठकों से संगठन का एक स्वरूप बना है। आप सबको याद होगा कि कितना झूठ बोलकर और कितनी अफवाह फैलाकर इस सत्ता में लोग आए थे।''