CG NEWS : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार (3 नवंबर) को कहा कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रवर्तकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये दिए हैं। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि एजेंसी आगे की जांच कर रही है ईडी के इस दावे पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि किसी की इज्जत उछालना आसान है। मुख्यमंत्री के खिलाफ किसी को मारपीट कर ऐसा बुलवा दो इससे बड़ा मजाक क्या होगा। बघेल ने कहा, ''ईडी की चालाकी देखिए कि उस व्यक्ति का बयान जाहिर करने के बाद एक छोटे से वाक्य में लिख दिया है कि बयान जांच का विषय है. अगर जांच नहीं हुई है तो एक व्यक्ति के बयान पर प्रेस रिलीज जारी करना न केवल ईडी की नीयत को बताता है बल्कि इसके पीछे केंद्र सरकार की बदनीयती को भी जाहिर करता है।''
कांग्रेस क्या बोली?
ईडी के बयान पर कांग्रेस ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी और पीएम मोदी को निशाने पर लिया. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ''छत्तीसगढ़ और राजस्थान में निश्चित दिख रही हार से घबराकर प्रधानमंत्री ने अपना आखिरी और एकमात्र बचे अस्त्र, मोदीअस्त्र (ED) को कांग्रेस नेताओं की छवि ख़राब करने के लिए चला दिया है।''
उन्होंने आगे कहा, ''छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता कांग्रेस पार्टी का कवच है। प्रधानमंत्री मोदी की डराने धमकाने की रणनीति मतदाताओं के संकल्प को और मज़बूत करेगी। वे जानते हैं कि यह सिर्फ़ इलेक्शन ड्रामा है जो बीजेपी की हताशा को दिखाता है।''
ईडी ने गुरुवार (2 नवंबर) को ही छत्तीसगढ़ में पांच करोड़ 39 लाख रुपये महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में नकद जब्त किए थे। इसमें 15.59 करोड़ रुपये का मिला बैंक बैलेंस भी फ्रीज/जब्त किया गया।
Read More: CG NEWS : बाइक स्लिप होने के चलते हादसे का शिकार हुए पुलिसकर्मी, ASI की मौत....