H

CG NEWS : कांग्रेस प्रत्याशी अनिल भेड़िया ने डोंडीलोहारा से किया मतदान, सभी को वोट डालने की अपील ..

By: Shivani Hasti | Created At: 17 November 2023 10:43 AM


banner
CG NEWS : डोंडीलोहारा। आज मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र का महापर्व है। दोनों राज्यों में 300 विधानसभा सीटों पर मतदान है। एमपी की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर आज प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। वहीं अब इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है। छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण की 70 सीटों पर मतदान होना है। बता दें कि 70 विधानसभा सीटों में कुल 958 अभ्यर्थी मैदान में उतरे हैं, जिनमें एक एक तृतीय लिंग प्रत्याशी भी शामिल है। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री व डोंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी अनिला भेड़िया डोंडीलोहारा नगर के मतदान केंद्र क्रमांक 77 में आकर सबसे पहले वोट दी।

Read More: CG NEWS : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने धरमपुरा से किया मतदान....