ममता बनर्जी पर अधीर का वार, बोले - भतीजे पर बात आती है, केवल तब बोलती हैं
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 14 September 2023 04:03 PM
कांग्रेस नेता ने कहा कि, ममता बनर्जी उस वक्त ही अपना दुख बयां करती हैं, जब खोका बाबू यानी की उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी की बात आती है।

कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। अधीर ने कहा है कि, वह सिर्फ तभी कुछ बोलती हैं, जब उनके भतीजे की बात आती है। उनके इस प्रकार के तंज के बाद राजनीतिक गलियारों में सवाल उठ रहे है कि, क्या गठबंधन में दरार आ गई है।
भतीजे पर बात आती है, केवल तब बोलती हैं
कांग्रेस नेता ने पश्चिम बंगाल की सीएम पर तंज करते हुए कहा कि, वह सिर्फ तभी कुछ बोलती हैं, जब उनके भतीजे अभिषेक को केंद्रीय एजेंसियों के द्वारा परेशान किया जाता है, एजेंसियों के द्वारा बुलावा आता है। अधीर यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे ममता बनर्जी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, ED ने TMC सांसद नुसरत जहां को भी बुलाया था, मगर ममता तब नहीं बोली, लेकिन जैसे ही उनके भतीजे को केंद्रीय एजेंसियों ने बुलाया, वो बोलने लगीं।
विपक्षी नेताओं पर ममता की सहानुभूति नहीं दिखती
उन्होंने आगे ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि, जब केंद्रीय एजेंसिया ED-CBI के द्वारा विपक्षी नेताओं को परेशान करती है, तब भी ममता की सहानुभूति नहीं रखती हैं। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, वह उस वक्त ही अपना दुख बयां करती हैं, जब खोका बाबू यानी की उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी की बात आती है।