H

बीजेपी सांसद कंगना रनौत के समर्थन में कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह, घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 07 June 2024 05:15 AM


कंगना रनौत को गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ की महिला जवान ने थप्पड़ मार दिया।

bannerAds Img
हिमाचल प्रदेश की मंडी की नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत को गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ की महिला जवान ने थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए महिला को सस्पेंड कर दिया है। वहीं इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह का बयान सामने आया है।

कंगना के समर्थन में विक्रमादित्य सिंह

नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत को सीआईएसएफ की एक महिला कांस्टेबल द्वारा थप्पड़ मारे जाने पर हिमाचल सरकार के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए, खासकर एक महिला के साथ जो अब संसद की सदस्य है। इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि, किसान आंदोलन को लेकर सीआईएसएफ कांस्टेबल की कुछ शिकायतें थीं, लेकिन किसी पर इस तरह से हमला करना दुर्भाग्यपूर्ण है। हम इसकी निंदा करते हैं और सरकार को इसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

एक्स पर कंगना ने जारी किया वीडियो

सोशल मीडिया साइट एक्स पर वीडियो जारी करते हुए हिमाचल प्रदेश की मंडी की नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत ने कहा कि, मैं सभी को बताना चाहती हूं कि, मैं पूरी तरह से सुरक्षित हूं। इस घटना के बाद से ही मेरे पास तमाम शुभचिंतकों के फोन आ रहे हैं। कंगना ने आगे कहा कि, आज चंडीगढ़ में जो हादसा हुआ वो सुरक्षा जांच के बाद हुआ। जांच के बाद जैसे ही मैं वहां से निकली, वैसे ही दूसरी केबिन से एक महिला सिपाही ने आकर मेरे चेहरे पर हमला किया और गालियां देने लगीं।