H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

Rajasthan News: महिलाओं के खिलाफ अपराध के आरोपों पर CM Gehlot का पलटवार, बोले- 'यूपी, असम और एमपी तो...'

By: payal trivedi | Created At: 26 August 2023 12:24 PM


राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (CM Gehlot) ने राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराध के आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने बीजेपी शासित राज्यों का नाम लेते हुए उन राज्यों में अपराध के आंकड़े पेश किए हैं।

banner
Jaipur: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (CM Gehlot) ने राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराध के आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने बीजेपी शासित राज्यों का नाम लेते हुए उन राज्यों में अपराध के आंकड़े पेश किए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुक्रवार को कहा कि रेप के साथ मर्डर के मामलों में राजस्थान दसवें नंबर पर है जबकि यूपी, असम और एमपी देश में क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। विपक्ष के नेता और मंत्री जानबूझकर राजस्थान को बदनाम करने के लिए अफवाहें फैला रहे हैं उनका यह झूठ इन आंकड़ों से उजागर हो जाता है।

राजस्थान को बदनाम किया जा रहा

विपक्ष के लोग जो अफवाह फैला रहे हैं वह इन आंकड़ों से स्पष्ट हो जा रहा है कि वो जानबूझकर राजस्थान को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री और नेता राजस्थान को बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि घटनाएं तो मणिपुर में हो रही है। रेप और मर्डर मणिपुर में हो रहे हैं। ऐसे राज्य की तुलना खुद प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान और छत्तीसगढ़ से कर रहे हैं।

सीएम ने आंकड़े पेश करते हुए साधा विपक्ष पर निशाना

बता दें कि इस साल के अंत में राज्य में विधानसभा का चुनाव होने वाला है। इसे लेकर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। बीजेपी लगातार राजस्थान सरकार पर हमलावर है, बीजेपी का आरोप है कि राजस्थान में सबसे ज्यादा महिलाओं के खिलाफ अपराध समेत अन्य अपराध हो रहे हैं। ऐसे में सीएम गहलोत (CM Gehlot) ने आंकड़े पेश करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा है।