H

CG NEWS : विजयदशमी के दिन ज्वेलरी दुकान में चोरी मामले का खुलासा ,कर्मचारी को दुकान का चाबी देना पड़ा,मालिक को महंगा ..

By: keshavsarthi | Created At: 28 October 2023 03:57 PM


banner
रायपुर -heft in jewelery shop विजयदशमी के दिन ज्वेलरी दुकान में चोरी मामले का खुलासा हुआ है मोवा थाना क्षेत्र में चोरों ने ज्वेलरी दुकान को अपना निशाना बनाया है। कर्मचारी को दुकान का चाबी देना मालिक को भारी पड़ा है। दुकान के ही एक कर्मचारी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी किए। आरोपी सूरज कुमार मानिकपुरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पुलिस को आरोपी गुमराह करता रहा। जिसके बाद चोरी किए आरोप कबूला है। आरोपी के कब्जे से 3 नग सोने की हार जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपए बताए जा रहे है। यह पूरा मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है।

Read More: CG NEWS : बीजेपी जल्द जारी करेगी घोषणापत्र ,कई बड़ी घोषणाएँ हो सकती है शामिल.,