H

एमपी बोर्ड 5वीं-8वीं की पुनः परीक्षा आज से, इतने विद्यार्थी होंगे शामिल

By: Richa Gupta | Created At: 03 June 2024 07:27 AM


मध्य प्रदेश में सरकारी और निजी स्कूलों के 5वीं व 8वीं की कक्षा की पुन: परीक्षा सोमवार यानी आज से आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में MP बोर्ड के 2.5 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।

bannerAds Img
मध्य प्रदेश में सरकारी और निजी स्कूलों के 5वीं व 8वीं की कक्षा की पुन: परीक्षा सोमवार यानी आज से आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में MP बोर्ड के 2.5 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा 3 जून से लेकर आठ जून तक चलेगी। इस परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने की जिम्मेदारी स्कूल प्राचार्यों की है। वहीं भीषण गर्मी को देखते हुए परीक्षा के दौरान सुरक्षा एहतियात को लेकर राज्य शिक्षा केंद्र ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

भोपाल जिले में कुल 44 परीक्षा केंद्र बनाए गए

बता दें कि, परीक्षा के लिए प्रदेश भर में करीब साढ़े तीन हजार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से पहली बार सभी केंद्रों पर पुनः परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रश्न पत्र आएंगे। इधर भीषण गर्मी को देखते हुए परीक्षा केंद्र पर ग्लूकोस, ठंडा पानी, नींबू पानी और फर्स्ट एंड बॉक्स की व्यवस्थाएं की गई हैं। वहीं परीक्षा के लिए अधिकांश प्राइवेट स्कूलों को सेंटर बनाया गया है। ताकि ठंडक के माहौल में बच्चे परीक्षा दे सके। वहीं भोपाल जिले में कुल 44 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।