H

सैम पित्रोदा के नस्लीय बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम और गिरिराज सिंह ने बोला हमला

By: Richa Gupta | Created At: 09 May 2024 06:40 AM


भारतीयों को लेकर सैम पित्रोदा की नस्लवादी टिप्पणी को लेकर सियासत तेज हो गई है। पित्रोदा के नस्लीय बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने हमला बोला है।

bannerAds Img
भारतीयों को लेकर सैम पित्रोदा की नस्लवादी टिप्पणी को लेकर सियासत तेज हो गई है। पित्रोदा के नस्लीय बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने हमला बोला है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना सैम पित्रोदा को मोहरा बताया और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके इस बयान के पीछे असली गुनाहगार तो कोई और ही है। उन्होंने X पर लिखा, ‘असली “गुनाहगार” कोई और है, सैम पित्रोदा तो “मोहरा” हैं। वहीं गिरिराज सिंह ने कहा कि इस मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि क्या राहुल-सोनिया को देश से प्रेम नहीं है। सैम पित्रोदा का इस्तीफा मायने नहीं रखता, राहुल घूम-घूमकर पूरे देश से माफी मांगें।

महात्मा गांधी की आत्मा दुखी हो रही होगी

प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा कि, “सैम पित्रोदा के बयान से महात्मा गांधी की आत्मा दुखी हो रही होगी, रो रही होगी। मैं प्रधानमंत्री मोदी से अपील करूंगा कि ऐसे बयानों को देश के खिलाफ मानते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ, इनकी पार्टी के खिलाफ, ऐसी सोच के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

राहुल और सोनिया को देश से माफी मांगनी चाहिए

मीडिया से बातचीत में गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने हिंदू-मुस्लिम को 1947 में बांटा, फिर दक्षिण-उत्तर में बांटा,अब ये लोग नस्ल और रंग के आधार पर बांट रहे हैं। यह एक तरह से गाली है, जिसे लोग बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं। कांग्रेस बताए कि क्या सैम पित्रोदा के इस्तीफे से भारत के कलंक का दाग मिट जाएगा? इस मामले में खुद राहुल और सोनिया को देश से माफी मांगनी चाहिए।

सैम पित्रोदा का विवादित बयान

सैम पित्रोदा ने कहा है कि, पूर्व के लोग चीनी और दक्षिण भारतीय अफ्रीकी नागरिकों जैसे दिखते हैं। वहीं पीएम मोदी ने भी सैम पित्रोदा के बयान को रंगभेदी करार दिया था। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने पित्रोदा की ‘नस्ली’ टिप्पणियों को लेकर उन पर जमकर निशाना साधा और दावा किया कि, इससे विपक्षी दल की ‘विभाजनकारी’ राजनीति बेनकाब हो गई है।