H

CG NEWS : अब शिक्षकों की अनुकंपा नियुक्ति किए गए भ्रष्टाचार पर, घोटालों की जांच करेगी EOW

By: Shivani Hasti | Created At: 03 May 2024 07:03 AM


bannerAds Img
CG NEWS : रायपुर। राज्य की जांच एजेंसी ईओडब्लू की नजर अब शिक्षकों की अनुकंपा नियुक्ति किए गए भ्रष्टाचार पर है। हालांकि अनुकंपा नियुक्ति घोटाले की जांच के संबंध में जांच एजेंसी ने किसी तरह की पुष्टि नहीं की है। बता दें कि 2020-21 में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से जिन शिक्षकों की मौत हो गई थी। उन शिक्षकों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। इस अनुकंपा नियुक्ति में उच्च स्तर पर भ्रष्टाचार किए जाने के आरोप लगे थे। ऐसे में जिन मृत शिक्षकों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति दी गई है, ईओडब्लू ने शिक्षा अधिकारियों को नियुक्ति संबंधित सभी दस्तावेज देने को कहा है। दस्तवेजों की जांच के बाद जांच एजेंसी इस मामले में सख्त कार्रवाई कर सकती है। जशपुर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सहायक ग्रेड-2 पद पर पदस्थ बैजनाथ राम की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गई थी। शिक्षक की मौत के बाद उनके बेटे प्रेम कुमार ने आठ जून 2020 को अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन पेश किया। इसके बाद प्रेम कुमार को चार फरवरी 2022 को जशपुर जिला के भुड़केला में सहायक ग्रेड-3 के पद पर नियुक्ति दी गई।

Read More: CG NEWS : दुर्ग में निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मचारियों पर गिरी गाज। नोटिस जारी..