H

MP Election 2023 : कांग्रेस सरकार "बेटी विवाह योजना" करेगी प्रारंभ करेगी - पीसीसी चीफ कमलनाथ

By: Richa Gupta | Created At: 30 October 2023 12:10 PM


मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है। चुनावों को देखते हुए हर पार्टी जनता से बड़े-बड़े वादे कर रही है। इसी कड़ी में पीसीसी चाफ कमलनाथ ने आज फिर ट्वीट कर मध्य प्रदेश की जनता से एक वादा किया है।

banner
MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है। चुनावों को देखते हुए हर पार्टी जनता से बड़े-बड़े वादे कर रही है। इसी कड़ी में पीसीसी चाफ कमलनाथ ने आज फिर ट्वीट कर मध्य प्रदेश की जनता से एक वादा किया है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस सरकार "बेटी विवाह योजना" प्रारंभ करेगी।

कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि, खुशहाल मध्यप्रदेश के नवनिर्माण के लिए मैं वचनबद्ध हूँ। कांग्रेस सरकार "बेटी विवाह योजना" प्रारंभ करेगी और बेटियों को विवाह पर "₹ 1 लाख 1 हजार" की सहायता देगी। सामग्री देने के स्थान पर पूरी राशि खाते में दी जाएगी ताकि बेटियां धनराशि का सदुपयोग अपने परिवार के लिए अपनी इच्छा से कर पाएं। कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी।

किसान भाइयों की फसल लहलहाएगी

वहीं एक और ट्वीट कर कमलनाथ न लिखा कि, "खुशहाल किसान–खुशहाल मध्यप्रदेश" मेरा मिशन है और इसे साकार करने के लिए मैं वचनबद्ध हूं। कांग्रेस सरकार किसानों को सिंचाई की भरपूर सुविधा देने के लिए 5 एचपी तक के पंप का बिजली बिल माफ और 10 एचपी तक का बिल हाफ करेगी। अब हर खेत में हरियाली छाएगी और किसान भाइयों की फसल लहलहाएगी। कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी।