H

छिंदवाड़ा के एमपीईबी स्टोर में लगी भीषण आग, 12 फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने पाया काबू

By: Sanjay Purohit | Created At: 09 February 2024 06:21 AM


छिंदवाड़ा शहर से लगे चंदनगांव स्थित एमपीईबी के एरिया स्टोर में आज सुबह लगभग 5 बजे अचानक आग लग गई

bannerAds Img
छिंदवाड़ा शहर से लगे चंदनगांव स्थित एमपीईबी के एरिया स्टोर में आज सुबह लगभग 5 बजे अचानक आग लग गई थी। घटना की सूचना मिलती ही प्रशासन अमला हरकत में आया और आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियों ने एक साथ आग बुझाने का काम शुरु किया और हालात पर काबू पाया और एक बड़ा हादसा टल गया।

आग पर काबू पा लिया गया कार्यपालन अभियंता एरिया स्टोर छिंदवाड़ा एमपीईबी एस.बी. सिंह ने बताया कि प्रातः के समय अचानक आग लगने का पता चलने पर तत्काल इसकी सूचना जिला प्रशासन के अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद तत्काल कलेक्टर मनोज पुष्प, अपर कलेक्टर केसी बोपचे, एसडीएम छिंदवाड़ा सुधीर जैन सहित जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम और एमपीईबी के अधीक्षण अभियंता खुशियाल शिववंशी एमपीईबी की टीम मौके पर पहुंची और प्रशासनिक तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया। सभी टीमों के समन्वय से छिंदवाड़ा नगर निगम के साथ ही चौरई, परासिया और अमरवाड़ा आदि से 12 फायर ब्रिगेड बुलाकर आग को शीघ्र नियंत्रित किया जा सका। स्टोर में एमपीईबी के ट्रांसफार्मर सहित फ्यूल और काफी सारा इलेक्ट्रॉनिक सामान रखा हुआ है, आस पास रिहाशयी इलाका है। प्रशासनिक तत्परता और सूझबूझ से समय पर आग नियंत्रित होने से एक बड़ा हादसा टल गया।