MP Election 2023: कैलाश विजयवर्गीय ने कहा - AAP की होगी गुजरात जैसी हार, दिग्विजय सिंह को लेकर कही ये बड़ी बात
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 22 August 2023 03:39 PM
विजयवर्गीय ने कहा कि, दिग्विजय सिंह की बातों को अब कोई भी व्यक्ति गंभीरता से नहीं लेता है।

बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। बीजेपी नेता ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि, गुजरात में साल 2022 में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान आम आदमी पार्टी को मिली हार की तरह ही मध्य प्रदेश में भी पराजय होगी। इसके साथ ही विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधा।
AAP को मिलेगी करारी हार
भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, केजरीवाल ने तो गुजरात में भी (मतदाताओं से) बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन मेरा ख्याल है कि, वहां 90 प्रतिशत सीटों पर उनकी पार्टी की जमानत जब्त हो गई थी। उसी तरह ही आम आदमी पार्टी की एमपी में भी हार होगी। दिग्विजय सिंह ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए हाल ही में आरोप लगाया है कि, नूंह की तरह एमपी में भी सांप्रदायिक दंगा कराने की साजिश रची जा रही वाले बयान पर पलटवार करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि, दिग्विजय सिंह की बातों को अब कोई भी व्यक्ति गंभीरता से नहीं लेता है।
बीजेपी की दूसरी लिस्ट सबको चौंका देगी
बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी होने की समय-सीमा के बारे में कैलाश विजयवर्गीय ने मजाकिया अंदाज में कहा कि, जब बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची आई, तब किसी भी व्यक्ति को इसकी जानकारी नहीं थी। वैसे ही दूसरी सूची आने के बारे में भी किसी को जानकारी नहीं होगी। आपको बता दें कि, चुनाव से लगभग 3 महीने पहले बीजेपी ने 39 उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित करके सियासी जानकारों को चौंका दिया था।