H

तेजस्वी यादव का बड़ा दावा, बोले - बीजेपी के सभी नेता डिप्रेशन में, क्योंकि...

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 04 May 2024 09:41 AM


तेजस्वी यादव ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता डिप्रेशन में हैं, 'सुन भाई सुन, देश की धुन, 4 जून को इंडिया गठबंधन आ रहा है'। हम 4 जून को सरकार बनाने जा रहे हैं।

bannerAds Img
RJD के नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के बिहार दौरे पर कटाक्ष कसते हुए कहा कि, बीजेपी नेता डिप्रेशन में हैं और 4 जून को INDIA गठबंधन सरकार बनाएगा। यादव ने यह भी कहा कि, यह अच्छी बात है कि, मोदी जी यहां आ रहे हैं। वह ट्रंप (पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप) और पुतिन (रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन) को भी आमंत्रित कर सकते थे।

4 जून को इंडिया गठबंधन आ रहा है

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने अपने बयान में आगे कहा कि, भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता डिप्रेशन में हैं, 'सुन भाई सुन, देश की धुन, 4 जून को इंडिया गठबंधन आ रहा है'। हम 4 जून को सरकार बनाने जा रहे हैं। वहीं आगे लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी ने AIIMS को लेकर बयान देने के लिए भी पीएम मोदी की आलोचना की और कहा कि, जब पीएम मोदी आए तो उन्होंने अपने भाषण में कहा कि, AIIMS शुरू हो गया है, पीएम को जाकर वहां का हाल देखना चाहिए।

पीएम ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया?

अपने हमले तेज करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर युवाओं से नौकरियां छीनने का भी आरोप लगाया। लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे ने कहा कि, उन्होंने ( पीएम ) देश के 60 फीसदी युवाओं से रोजगार छीन लिया। उन्हें पिछले 10 वर्षों में किए गए कार्यों के बारे में बात करनी चाहिए। उन्हें इस बारे में बात करनी चाहिए कि, उन्होंने अब तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया।