भाकपा के महासचिव ने आगे पत्रकारों से चर्चा में कहा कि, BJP सरकार विनाशकारी साबित हुई है।
कांग्रेस के सीनियर नेता व पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि, विपक्षी गठबंधन 'I.N.D.I.A ’ में राजनीतिक दलों की संख्या बढ़ रही है और उनका मनोबल भी बढ़ रहा है। 'I.N.D.I.A ’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) की बैठक से पहले यहां पत्रकारों से बातचीत में प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि, अगले दो दिन में आपको पता चल जाएगा कि, पार्टियों की संख्या, आत्मविश्वास का स्तर और मनोबल बढ़ रहा है। इसके अलावा उन्होंने NDA पर हमला बोलते हुए कहा कि, उसी समय नरेन्द्र मोदी नीत खेमे में डर का माहौल है।
'I.N.D.I.A ’ के घटक दलों की संख्या 28 हो गयी है
वहीं पत्रकारों से चर्चा में आगे अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी के विपक्षी गठबंधन 'I.N.D.I.A ’ में शामिल होने की संभावना के सवाल पर कांग्रेस के सीनियर नेता व पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि ,'I.N.D.I.A ’ के घटक दलों की संख्या 26 से बढ़कर 28 हो गयी है और आने वाले दिनों में और भी दल जुड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया, कई अन्य दल जो अभी NDA के साथ हैं, वो 'I.N.D.I.A ’ गठबंधन में शामिल होंगे।
लोकतंत्र को बचाना है तो भाजपा को सत्ता से बाहर करना होगा
उधर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी राजा ने कहा कि, यहां होने वाली 'I.N.D.I.A ’ न की बैठक से देश की जनता को बहुत आकांक्षाएं हैं। डी राजा ने आगे कहा कि, लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं कि, विपक्षी दलों की दो दिन की बैठक का क्या परिणाम निकलेगा और वे इसे सक्रिय होते देखना चाहते हैं। भाकपा के महासचिव ने आगे पत्रकारों से चर्चा में कहा कि, BJP सरकार विनाशकारी साबित हुई है। उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, अगर देश, संविधान और लोकतंत्र को बचाना है तो भाजपा को सत्ता से बाहर करना होगा। यही जनता भी उम्मीद कर रही है।