सीएम शिवराज ने बहनों को दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
By: Richa Gupta | Created At: 30 August 2023 01:30 PM
सीएम शिवराज ने कहा, यह रक्षाबंधन का पर्व आपके जीवन में सुख - समृद्धि और रिद्धि सिद्धि लाए और मेरी बहनों का घर और आंगन खुशियों से भर जाए।

रक्षाबंधन हिंदुओं का सबसे पवित्र त्योहार माना जाता है क्योंकि यह पर्व भाई बहन के प्रेम को दर्शाता है। हर साल सावन पूर्णिमा पर भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन मनाया जाता है। इस वर्ष भद्रा काल के चलते रक्षाबंधन का त्योहार दो दिन मनाया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर सीएम चौहान ने बहनों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। सीएम शिवराज ने कहा, यह रक्षाबंधन का पर्व आपके जीवन में सुख - समृद्धि और रिद्धि सिद्धि लाए और मेरी बहनों का घर और आंगन खुशियों से भर जाए।
बहनों तुम्हारी आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा
रक्षाबंधन पर एक वचन और एक संकल्प मेरा भी है, मेरी बहनों मैं आपके आर्थिक, शैक्षणिक व सामाजिक और राजनीतिक सशक्तीकरण के लिए दिन - रात काम करता रहूंगा। बहनों का सुरक्षा, मान और सम्मान, बढ़ता रहे यह मेरे जीवन का मिशन है। मेरी प्यारी बहनों तुम्हारी आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा। आप सुख पूर्वक जीवन जिएं इसके लिए मैं हर संभव प्रयास करता रहूंगा। सीएम ने बहनों से कहा मेरी बहनों 10 सितंबर की फिर मिलते हैं।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी दी बधाई
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- भाई-बहन के असीम स्नेह एवं अटूट विश्वास के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व की समस्त देश-प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई। मां पीतांबरा से कामना है कि यह पवित्र पर्व आप सभी के जीवन में स्नेह, सम्मान एवं समर्पण की वृद्धि करें।