मध्य प्रदेश में मतदान 17 नवंबर को होना है और उसके पहले जनता के वोट हासिल करने के लिए उम्मीदवार तरह-तरह के जतन कर रहे हैं। इस दौरान मतदाताओं से तमाम लुभावने वादों के साथ झोली फैलाकर वोटों की भीख भी मांगी जा रही है। झोली फैलाकर वोटों की भीख मांगने का एक ऐसा ही वीडियो अशोक नगर जिले के मुंगावली विधानसभा सीट से सामने आया है। यहां चंदेरी से विधायक गोपाल सिंह चौहान राजपूत बाहुल्य गांव छोटी भोपाल में कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह के लिए वोट मांगने के लिए पहुंचे थे।
‘चुनाव में इज्जत दांव पर लगी’
गोपाल सिंह चौहान एक गांव में बैठे हुए हैं। जिसमें गांव के बाहर कई लोग भी मौजूद हैं। इस दौरान गोपाल सिंह सामने बैठे और खड़े लोगों से कह रहे हैं, "अब कोई भी गड़बड़ नहीं होनी चाहिए, आप सभी के हाथ-पांव जोड़ रहा हूं। मेरी इस चुनाव में इज्जत दांव पर लगी है, हम आप लोगों से भीख मांगते हैं कोई गड़बड़ नहीं होना चाहिए।" यहां बताते चलें की मुंगावली सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह का मुकाबला ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्री बृजेंद्र सिंह से है। चंदेरी से कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह अपने साथ-साथ पड़ोस के मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह के लिए भी जमकर जोर लगा रहे हैं।
गोपाल सिंह चौहान ने सिंधिया पर कसा तंज
वहीं विधायक गोपाल सिंह चौहान ने कुछ समय पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को चैंलेज करते हुए कहा था, "हम विधायक थे कांग्रेस के पंजे की वजह से, किसी महाराज या राजा की चमचागिरी की वजह से नहीं। मैं 20 साल जनता के आशीर्वाद से जनपद अध्यक्ष रहा और तीन बार हाथ के पंजे और सोनिया गांधी, इंदिरा गांधी की पार्टी से विधायक हूं। मैं किसी की चमचागिरी की वजह से विधायक नहीं हूं।" इस दौरान गोपाल सिंह ने भरे मंच से सिंधिया को चैलेंज करते हुए कहा, "ताकत हो तो लगा लेना। अगर मुझमें ताकत होगी तो फिर से जीत जाऊंगा। जितनी चापलूसी करनी है कर लो, तीन महीने बाद हम बताएंगे। हमारी सरकार आएगी, हमारी सत्ता आएगी।"
Read More: प्रभात साहू के बाद बीजेपी को एक और बड़ा झटका, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा होंगे कांग्रेस में शामिल