H

UP नहीं लोकसभा चुनाव में BJP को इस राज्य से सबसे ज्यादा उम्मीदें, PM मोदी ने कर दिया खुलासा

By: Ramakant Shukla | Created At: 28 May 2024 09:34 AM


लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुका है. 1 जून को सातवें चरण की वोटिंग के साथ ही मतदान की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव परिणाम को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने बताया है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सबसे ज्यादा सीट किस राज्य में मिलेगी।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुका है. 1 जून को सातवें चरण की वोटिंग के साथ ही मतदान की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव परिणाम को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने बताया है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सबसे ज्यादा सीट किस राज्य में मिलेगी। पीएम मोदी ने बताया है कि बंगाल के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC ) इस बार अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में हमारे पास तीन सीटें थीं लेकिन इसके बाद हुए चुनाव में बंगाल की जनता ने हमें 80 पर पहुंचा दिया। हमें पिछले चुनाव में भारी बहुमत मिला था. इस बार लोकसभा चुनाव में पूरे भारत में बीजेपी के लिए पश्चिम बंगाल बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट होने वाला है. बीजेपी को सबसे ज्यादा सफलता पश्चिम बंगाल में ही मिल रही है। वहां का चुनाव एकतरफा है।

'10 जून को ओडिशा में बीजेपी का सीएम शपथ लेगा'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा विधानसभा चुनाव को लेकर भी बड़ी बात कही. उन्होंने कहा, "ओडिशा का भाग्य बदलने वाला है, सरकार बदल रही है. मैंने कहा है कि वर्तमान ओडिशा सरकार की समाप्ति तिथि 4 जून है और 10 जून को भाजपा के मुख्यमंत्री ओडिशा में शपथ लेंगे."