आज खजराना गणेश मंदिर में चढ़ाई जाएगी दुनिया की सबसे बड़ी राखी, 100 किलो है वजन
By: Ramakant Shukla | Created At: 30 August 2023 10:49 AM
देशभर में आज 30 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है। लेकिन भद्रा के चलते रक्षाबंधन का मुहूर्त आज रात से है। आज रात 9:10 बजे के बाद राखी बांध सकेंगे। इसी कड़ी में आज इंदौर में 9:10 बजे खजराना गणेश मंदिर में दुनिया की सबसे बड़ी रखी बांधी जाएंगी।

देशभर में आज 30 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है। लेकिन भद्रा के चलते रक्षाबंधन का मुहूर्त आज रात से है। आज रात 9:10 बजे के बाद राखी बांध सकेंगे। इसी कड़ी में आज इंदौर में 9:10 बजे खजराना गणेश मंदिर में दुनिया की सबसे बड़ी रखी बांधी जाएंगी।
खजराना गणेश मंदिर में 9:10 बजे बांधी जाएगी दुनिया की सबसे बड़ी राखी
बता दें 100 किलो वजनी राखी तैयार की गई है। 101 मीटर की राखी की डोर है। ये राखी बनाने में 1 लाख रुपए का खर्चा आया है। ये राखी 15 कलाकारों ने मिलकर 10 दिन में तैयार की है। रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर दुनिया की सबसे बड़ी राखी सबसे पहले गणेश जी को चढ़ाई जाएगी।