H

Rajasthan Election 2023: वोटर स्लिप में फोटो की जगह होगा QR कोड, जानें वोटिंग से जुड़ी हर जानकारी

By: payal trivedi | Created At: 16 November 2023 11:31 AM


प्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले चुनाव में मतदाताओं को फोटो युक्त पर्ची की जगह 5 दिन पहले क्यूआर कोड वाली वोटर स्लिप मिलेगी।

banner
Jaipur: प्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले चुनाव (Rajasthan Election 2023) में मतदाताओं को फोटो युक्त पर्ची की जगह 5 दिन पहले क्यूआर कोड वाली वोटर स्लिप मिलेगी। इसको स्कैन करते ही उनकी जानकारी के साथ ही विधानसभा क्षेत्र और मतदान केंद्र की जानकारी मिल जाएगी। इससे मतदाताओं को मतदान केंद्र खोजने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांगों को मिलेगी ये सुविधा

निर्वाचन विभाग की ओर से 80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांगों (40 प्रतिशत से ज्यादा) को होम वोटिंग की सुविधा के बाद क्यूआर कोड वाली वोटर स्लिप पहली बार दी जाएगी। इधर, निर्वाचन विभाग की ओर से 1 करोड़ 25 लाख परिवार को पॉकेट गाइड भी दी जाएगी। इस बार जयपुर जिले में 50 लाख 95 हजार 362 वोटर्स वोट डालेंगे।

जानें वोटिंग से जुड़ी ये जानकारी

- नई व्यवस्था के तहत वोटर स्लिप निर्वाचन विभाग (Rajasthan Election 2023) की ओर से जिला अधिकारी को दी जाएगी। यहां से विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर फिर सुपरवाइजर से बीएलओ के पास पहुंचेगी। बीएलओ घर-घर जाकर बांटने के साथ ही पर्ची के सही वोटर्स को मिल रही है या नहीं का सत्यापन भी करेगा।

- स्लिप पर मतदाता का नाम, फोटो की जगह क्यूआर कोड, हेल्पलाइन नंबर, मतदान केंद्र की जानकारी, सूची में नाम कौन से नंबर पर है आदि जानकारी अंकित रहेगी। पर्ची के साथ 12 तरह के दस्तावेजों में आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, पासपोर्ट सहित 12 तरह के दस्तावेजों में से एक ले जाना अनिवार्य है।

- क्यूआर कोड वाली पर्ची का जारी करने का मकसद चुनाव में पारदर्शिता और मतदाताओं को घर बैठे जानकारी मिल सकेगी।

जयपुर जिले में 4691 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग

जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 4 हजार 691 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों पर 6420 बैलेट यूनिट, 5623 कंट्रोल यूनिट और 6089 वीवीपैट मशीनों से वोटिंग होगी। सांगानेर में 16 और झोटवाड़ा में 18 प्रत्याशी होने से प्रत्येक मतदान केन्द्रों के लिए दो-दो बैलेट यूनिट आवंटित की गई है।

इतने पोलिंग बूथ बनाए गए

चुनाव आयोग की ओर से जिले के (Rajasthan Election 2023) कोटपूतली में 224, विराट नगर में 220, शाहपुरा में 213 चौमूं में 227, फुलेरा में 250, दूदू में 270, झोटवाड़ा में 347, आमेर में 273, जमवारामगढ़ में 237, हवामहल में 211, विद्याधर नगर में 274, सिविल लाइन्स में 207, किशनपोल में 168, आदर्श नगर में 215, मालवीय नगर में 185, सांगानेर में 277, बगरू में 305, बस्सी में 352 और चाकसू में 234 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।