आज से केंद्र सरकार द्वारा बुलाए गए 5 दिन के विशेष संसद सत्र की शुरुआत हो रही है। आज पहले दिन सभी सांसद पुराने संसद भवन में बैठेंगे और इसके बाद मंगलवार 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन से नए संसद भवन में दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होगी। विशेष सत्र से एक दिन पहले रविवार को केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई और 5 दिन के सत्र में आने वाले बिलों पर सभी नेताओं से चर्चा की।
सरकार चार बिल पेश करेगी
केंद्र सरकार द्वारा बुलाए गए इस 5 दिवसीय सत्र में सरकार कई बिल पेश कर सकती है। इस बीच पीएम मोदी के संसद सत्र को संबोधित करने की खबर सामने आई है। माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी आज कुछ बड़ी घोषणा कर सकते हैं। बता दें कि इस विशेष सत्र को बुलाने के साथ ही संसदीय बुलेटिन में साफ किया गया है कि सरकार इसमें चार बिल पेश करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संसद के विशेष सत्र में लोकसभा में आजादी के अमृत काल पर बोल सकते हैं। लोकसभा और राज्यसभा में विशेष सत्र के पहले दिन पहले से सामने आए एजेंडे के अनुसार, आजादी के 75 साल संविधान सभा से लेकर अभी तक की उपलब्धियों पर चर्चा के साथ होगी।
मोदी सरकार को घेरने की तैयारी
संसद विशेष सत्र में जो 4 बिल पेश किए जाने हैं उनमें से CEC एंड अदर EC बिल 2023 को लेकर भी INDIA अलायंस ने मोदी सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। पहले समझ लीजिए कि CEC एंड अदर EC बिल 2023 बिल क्या है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद CEC एंड अदर EC बिल लाया जा रहा है। इसके द्वारा चुनाव आयुक्तों के चुनाव का तरीका तय किया जाना है। इसके मौजूदा प्रावधान के मुताबिक सेलेक्शन कमेटी में 3 लोग होंगे। ये तीन लोग प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता और कैबिनेट मंत्री होंगे।
Read More: आज से संसद में 5 दिन का विशेष सत्र, मंगलवार से नए भवन में बैठेंगे सभी सांसद