H

MP में भगवान के अवतार वाले बयान पर सियासत, बीजेपी ने कहा- उन्हें माफी मांगनी चाहिए

By: Richa Gupta | Created At: 08 November 2023 04:37 PM


मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। चुनावी मैदान के अलावा सोशल मीडिया पर भी बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

banner
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। चुनावी मैदान के अलावा सोशल मीडिया पर भी बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के भगवान के अवतार वाले बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है।

आशीष अग्रवाल ने साधा निशाना

बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा है कि भगवान का अवतार अपने आप को घोषित करना अज्ञानता हो सकती है, या फिर दंभ और ये कांग्रेसियों में भरपूर है। इसका पर्याप्त प्रमाण कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिया है। एक तरफ सनातन विरोधी गठबंधन का हिस्सा बनते हैं और चुनाव में हिन्दू बनने के लिए इस तरह के प्रपंच रचते हैं। भगवान का अवतार बताने के लिए उनको माफी मांगना चाहिए।

क्या था मामला

बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मसूद के समर्थन में सभा को संबोधित करने भोपाल पहुंचे। जहां उन्‍होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, एक व्यक्ति आपने आपको कह रहा है मैं शिवराज हूं। ऐसे तो मेरा नाम भी मल्लिकार्जुन मैं भी भगवान का अवतार हूं। अगर यहां का वातावरण कोई खराब कर सकता है तो वो केवल बीजेपी और RSS हैं।