H

हम 10 किलो अनाज देंगे’, पांचवें चरण के मतदान से पहले कांग्रेस का बड़ा दांव

By: Sanjay Purohit | Created At: 15 May 2024 08:04 AM


कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "यह चुनाव बेहद खास होने वाला है. इस चुनाव में मोदी सरकार जा रही है. 4 जून को देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. यह चुनाव देश बचाने और संविधान बचाने वाला चुनाव है."

bannerAds Img
देश में लोकसभा चुनाव के 4 चरण खत्म हो चुके हैं और शेष 3 चरणों की वोटिंग बाकी हैं. सभी दलों की ओर से जोरदार तरीके से चुनाव प्रचार किया जा रहा है. पांचवें चरण की वोटिंग से पहले लखनऊ में इंडिया गठबंधन ने पीसी करते हुए दावा करते कहा कि मोदी सरकार की विदाई तय है. 4 जून को इंडिया गठबंधन की केंद्र में सरकार बनेगी. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमारी सरकार आई तो हम गरीबों को 5 किलो की जगह 10 किलो का राशन मुफ्त में देंगे. साथ में पीसी कर रहे समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि 400 सीट से अधिक जीत का दावा करने वाली बीजेपी को जनता 140 सीट पर जीत के लिए भी तरसा देगी

गरीबों के लिए लड़ रहा इंडिया गठबंधनः खरगे

अपने गठबंधन को गरीबों के लिए लड़ने की बात करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “मैं गरीब परिवार से आता हूं. लड़ाकू होने के कारण अब तक मैं जिंदा हूं. मैं बहुत चुनाव लड़ा. कई चुनाव जीता. साल 2024 का चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है. एक तरफ गरीबों के पक्ष रखने वाली वाली पाटियां हैं तो दूसरी तरफ अमीरों के साथ रहने वाली पार्टियां हैं. इंडिया गठबंधन गरीबों के लिए चुनाव लड़ रही है.”