H

MP News: कल से होंगे नर्सिंग के पेपर, 30 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी होंगे शामिल

By: Richa Gupta | Created At: 14 May 2024 08:26 AM


मध्य प्रदेश फर्जी नर्सिंग कॉलेज मामले में हाईकोर्ट के आदेश के बाद कल 15 मई से BSC नर्सिंग छात्रों के पेपर होंगे। परीक्षा में 30 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे।

bannerAds Img
MP News: मध्य प्रदेश फर्जी नर्सिंग कॉलेज मामले में हाईकोर्ट के आदेश के बाद कल 15 मई से BSC नर्सिंग छात्रों के पेपर होंगे। परीक्षा में 30 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे। बता दें कि नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े के बाद पिछले तीन सालों से एग्जाम पर रोक लगी हुई थी। जिसके चलते स्टूडेंट्स परीक्षा नहीं दे पा रहे थे।

हर जिले में परीक्षा केंद्र बनाए गए

मिली जानकारी के अनुसार बीएससी नर्सिंग में प्रथम वर्ष के परीक्षार्थी सबसे ज्यादा है। वहीं छात्रों की सुविधाओं के लिए हर जिले में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा करवाने के लिए स्टूडेंट्स कई आंदोलन और प्रदर्शन कर चुके है। जिसके बाद हाईकोर्ट ने इस पर फैसला देते हुए नर्सिंग छात्रों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी है।

56 कॉलेज के छात्रों की परीक्षा पर रोक लगा दी गई थी

दरअसल फर्जी नर्सिंग कॉलेज के मामले में CBI के जांच पर रोक लगाने के चलते 56 कॉलेज के छात्रों की परीक्षा पर रोक लगा दी गई थी। आपको बता दे की अदालत ने CBI को राज्य में संचालित सभी नर्सिंग कॉलेजों के मामलों की जांच करने और उच्च न्यायालय को एक रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा था, लेकिन 56 कॉलेजों ने सुप्रीम कोर्ट से CBI जांच पर रोक लगवा ली। जिसके चलते इन 56 कॉलेज को छात्रों की परीक्षा पर रोक लगी हुई थी, जिस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दे दी है।