H

प्रदेश में अगले 4 दिनों तक बदला रहेगा मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

By: Ramakant Shukla | Created At: 12 May 2024 04:15 AM


इन दिनों मध्यप्रदेश सहित कई जिलों में भीषण गर्मी ने लोगों का हाल-बेहाल कर दिया है। ऐसे में मौसम ने एक बार फिर अपना रूख बदल लिया है।

bannerAds Img
इन दिनों मध्यप्रदेश सहित कई जिलों में भीषण गर्मी ने लोगों का हाल-बेहाल कर दिया है। ऐसे में मौसम ने एक बार फिर अपना रूख बदल लिया है। मध्यप्रदेश में मौसम बदल गया है। इसके चलते मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। बीते 24 घंटे के दौरान पश्चिम मध्यप्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है। आलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, धार, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, शाजापुर, भोपाल, नरसिंहपुर, जबलपुर में भी आंधी, बारिश का दौर जारी है। तो वहीं राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

रतलाम, उज्जैन, इंदौर, खरगोन, सीहोर, रायसेन, विदिशा, गुना, सागर, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, उमरिया, कटनी में भी मौसम बदला रहेगा।