H

सियासी दलों के लिए आज का दिन खास, इंडिया और एनडीए की बड़ी बैठक

By: Richa Gupta | Created At: 05 June 2024 04:50 AM


देश में 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों बेहद चौंकाने वाले रहे हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, 543 लोकसभा सीटों में से भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने 293 सीटों के साथ 272 वाले बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया।

bannerAds Img
देश में 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों बेहद चौंकाने वाले रहे हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, 543 लोकसभा सीटों में से भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने 293 सीटों के साथ 272 वाले बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने तीसरी बार जीत हासिल की। जबकि, कांग्रेस के अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन 234 सीटों के आंकड़े पर पहुंच गई है। जीत के जादुई आंकड़े को हासिल कर चुके एनडीए गठबंधन ने ये साफ कर दिया है कि अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे। लेकिन ये फैसला इतना आसान नहीं है। बीजेपी खुद बहुमत हासिल नहीं कर सकी है, ऐसे में हर फैसला सोच समझकर करना होगा। फिलहाल दोनों ही दलों में बैठकों का दौर जारी रहेगा और सरकार बनाने के अलग अलग फॉर्मूले तय होंगे। जिसके तहत आज का दिन दोनों गठबंधन के लिए बेहद खास होने वाला है।

सरकार बनाने की तैयारियां की जा रही

एनडीए बुधवार की शाम अपने सहयोगी दलों की बैठक बुला सकता है। इस बैठक में सरकार बनाने का दावा और फॉर्मूला पर बातचीत हो सकती है। इसके अलावा प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण पर भी खास चर्चा होने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार और टीडीपीए नेता चंद्रबाबू नायडू को फोन कर बैठक में शामिल होने के लिए कहा है। इन सबके बीच राष्ट्रपति भवन में सरकार बनाने की तैयारियां की जा रही हैं। ऐसे में 5 से 9 जून तक आम लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी गई है।