H

CG NEWS : कौन मारेगा कोरबा की बाजी...... 542 सीटों पर मतगणना जारी, शुरुआत रुझानों में रायबरेली से राहुल गांधी आगे

By: Shivani Hasti | Created At: 04 June 2024 04:23 AM


bannerAds Img
CG NEWS : /रायपुर। देश में 19 अप्रैल से 1 जून के बीच लोकसभा चुनाव कुल 7 चरणों की 542 सीटों के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरु हुई। सबसे पहले डाकमत्र पत्रों की गणना होगी उसके बाद पहले राउंड की काउंटिग शुरु होगी।छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर मतगणना के व्यापक इंतजाम किए गए है। सभी जिला मुख्यालयों में लोकसभा में शामिल विधानसभा वार मतगणना हो रही है। डाकमत पत्रों के गणना में रायपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विकास उपाध्याय से आगे चले रहे हैं। बृजमोहन अग्रवाल को 221, विकास उपाध्याय 114 एवं अन्य 12 वोट से आगे चल रहे हैं।

इंडिया ब्लॉक 91 सीटों पर आगे

रुआती रूझान में चुनावी रुझान,एनडीए ने 45 सीटों पर बढ़त बना ली है, इंडिया ब्लॉक 38 सीटों पर आगे चल रहा है। अन्य 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं। तिरुवनंतपुरम सीट पर शशि थरूर बीजेपी के राजीव चन्द्रशेखर से पिछड़ गए हैं। रायबरेली में पोस्टल बैलेट की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी आगे हैं. गांधीनगर सीट से अमित शाह आगे. अजमेर लोक सभा से बीजेपी के भगीरथ आगे. इस समय एनडीए 150 पार हो गया है. इंडिया ब्लॉक 158 सीटों पर आगे है. इंडिया ब्लॉक 91 सीटों पर आगे है।