H

Orange Cap की रेस में कोहली और गायकवाड में जबरदस्त टक्कर...

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 06 May 2024 07:31 AM


सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड विराट कोहली का पीछा कर रहे हैं और अंतर काफी कम है। कोहली ने इस साल अब तक 11 मुकाबले खेले हैं और 542 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक हैं।

bannerAds Img
IPL 2024 में Orange Cap की रेस खिलाड़ियों के बीच जंग जारी है। IPL के खत्म होने पर कौन सा बल्लेबाज ऑरेंज कैप पर कब्जा करेगा, ये देखना दिलचस्प होगा, लेकिन इस बीच कड़ाकेदार मुकाबला जारी है। RCB टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बार फिर से IPL 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

कोहली और गायकवाड के बीच एक ही रन का फर्क है

सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड विराट कोहली का पीछा कर रहे हैं और अंतर काफी कम है। कोहली ने इस साल अब तक 11 मुकाबले खेले हैं और 542 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक हैं। वहीं दूसरी तरफ रुतुराज गायकवाड विराट के पीछे हैं। गायकवाड अब तक 11 मैच खेलकर 541 रन बना चुके हैं। उनके नाम भी एक शतक और 4 अर्धशतक हैं। यानी कोहली और गायकवाड के बीच केवल एक ही रन का फर्क है।

सुनील नारायण तीसरे नंबर पर पहुंचे

वहीं KKR टीम के खिलाड़ी सुनील नारायण आगे चढ़कर सीधे तीसरे स्थान पर आ गए हैं। नारायण ने अब तक 11 मैच खेलकर 461 रन बना चुके हैं। उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। चौथे नंबर पर अब लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल हैं, जो 11 मैचों में 431 रन बनाने का काम कर चुके हैं। वहीं नंबर 5 पर केकेआर के फिल साल्ट हैं, जो इस वक्त तक 11 मैचों में 429 रन बना चुके हैं।