गोवा के सीएम सावंत ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा - सनातन धर्म पर टिप्पणी, I.N.D.I.A. गठबंधन की नीति
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 12 September 2023 11:31 AM
गोवा के सीएम सावंत ने कहा कि, मामा ने एमपी में कानून व्यवस्था को अच्छे से संभाला, सिमी और नक्सलवाद को मिटा दिया।

गोवा के सीएम डॉ. प्रमोद सावंत ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, कुछ पार्टियों ने नाम बदलकर UPA से I.N.D.I.A. कर दिया। नाम बदलने से नीति और काम नहीं बदलता है, लोग तो वहीं है। सावंत ने आगे कहा कि, सनातन धर्म पर टिप्पणी करना उनकी नीति है, ये हिंदू धर्म का अपमान है। सनातन धर्म को अंग्रेज, मुगल और बाबर खत्म नहीं कर पाए ये क्या कर पाएंगे।
गोवा और मध्यप्रदेश का रिश्ता गहरा है
सीएम ने आगे कहा कि, गोवा और मध्यप्रदेश का रिश्ता गहरा है, गोवा देश की आजादी के 14 साल बाद आजाद हुआ जिसके लिए तत्कालीन कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने राम मंदिर के लोकार्पण को लेकर उद्धव ठाकरे के बयान पर भी आश्चर्य किया। वे बोले कि, मुझे गोवा पर गर्व है, जहां पर 1965 से समान नागरिक सहिता लागू है।
मामा जी ने किया बहुत अच्छा काम
गोवा के सीएम डॉ. प्रमोद ने कहा कि, एमपी सीएम शिवराज सिंह ने कई नवीन रचनात्मक कार्य किए, महिला सशक्तिकरण के लिए कन्यादान योजना, लाड़ली बहना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए सीएम को शुभकामनाएं भी दी। सावंत ने आगे G-20 को लेकर PM मोदी का अभिनंदन किया तो शिवराज के लिए बोले मामाजी ने जमकर काम किया। उन्होंने कहा कि, मामा ने एमपी में कानून व्यवस्था को अच्छे से संभाला, सिमी और नक्सलवाद को मिटा दिया। एमपी की तर्ज पर अन्य राज्य भी महिला सशक्तिकरण में आगे आ रहे हैं एवं अन्य प्रदेश प्रेरणा ले रहे हैं।