H

लोकसभा चुनाव के चलते MPPSC प्रीलिम्स परीक्षा टली, अब इस डेट में होगा एग्जाम

By: Richa Gupta | Created At: 21 March 2024 06:24 AM


देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है। 7 चरणों में होने वाले चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल से शुरू होने वाला है।

bannerAds Img
देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है। 7 चरणों में होने वाले चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल से शुरू होने वाला है। अब इन चुनाव की तारीखों को देखते हुए 28 अप्रैल को होने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 (MPPSC Prelims Exam 2024) को आगे बढ़ा दिया गया है। जिसकी जानकारी MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जारी कर दी गई है।

23 जून 2024 को होगी परीक्षा

जानकारी के अनुसार, राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 और स्टेट फॉरेस्ट सर्विस परीक्षा अब 28 अप्रैल 2024 को होनी थी लेकिन अब एग्जाम की डेट को 2 महीने आगे बढ़ाई गई है। अब ये परीक्षाएं आम चुनाव के पूरे होने के बाद 23 जून 2024 को कराई जाएगी। इस परीक्षा का आयोजन प्रदेश के सभी 55 जिला मुख्यालयों पर होना था।

एडमिट कार्ड 12 जून 2024 को डाउनलोड होंगे

MPPSC के मुताबिक कई सरकारी विभागों में खाली पड़ी 88 रिक्तियों को भरने के लिए PSC-2024 प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन 19 जनवरी से 18 फरवरी तक किए गए थे। जिसकी परीक्षा 28 अप्रैल को होनी थी, लेकिन अब 23 जून 2024 को आयोजित की जाएगी। वहीं एग्जाम की तारीख आगे बढ़ने के साथ ही अब एडमिट कार्ड 12 जून 2024 को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाये जाएंगे। एडमिट कार्ड ऑनलाइन द्वारा आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in एवं mponline.gov.in पर जारी होंगे।

47 पदों पर होगी भर्ती

बता दें कि एमपी लोक सेवा आयोग की ओर से 74 पदों के लिए भर्ती निकाली गयी है. इसमें स्टेट सर्विस 2024 के लिए 60 पद और स्टेट फॉरेस्ट 2024 के लिए 14 पद आरक्षित हैं। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर सारी जानकरी हासिल कर सकते हैं।

MP लोकसभा चुनाव 2024

मध्य प्रदेश में चार चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। इसके बाद दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल, 7 मई को तीसरे चरण की वोटिंग और 13 मई को चौथे चरण का चुनाव होगा। राज्य की 29 सीटों के लिए BJP ने अपने सभी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है, जबकि कांग्रेस ने सिर्फ 10 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं।