H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

Dengue MP:डेंगू के डंक से ग्वालियर वासी बेहाल,लगातार बढ़ रहे मामले

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 02 September 2023 02:09 PM


तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामलों ने स्वास्थ विभाग की भी चिंता बढ़ा दी है।

banner
एमपी में इन दिनों डेंगू बुखार का कहर जारी है। ग्वालियर से लगातार डेंगू बुखार के मामले सामने आ रहे है। जयरोग्य और जिला अस्पताल में 83 सैंपल की जांच हुई जिसकी जांच रिपोर्ट में डेंगू के 9 मरीज मिले है। मिली जनकारी के अनुसार, नए मामले आने के बाद जिले में डेंगू का आंकड़ा बढ़कर 79 पहुंच गया है। तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामलों ने स्वास्थ विभाग की भी चिंता बढ़ा दी है। डॉक्टरों का कहना है कि, बच्चों की त्वचा मुलायम होने के कारण डेंगू का मच्छर आसानी से उन्हें अपना शिकार बना लेता है।

डेंगू बुखार के लक्षण

डेंगू बुखार के लक्षण संक्रमित मच्छर के काटने के 4 से 7 दिनों के भीतर नजर आ सकते हैं।

अचानक तेज बुखार।

सिर में आगे की और तेज दर्द।

आंखों के पीछे दर्द और आंखों के हिलने से दर्द।

मांसपेशियों (बदन) व जोडों में दर्द।

डेंगू से बचाव

नीम का पेड़-नीम के पेड़ की पत्तियों को उबाल कर उसके पानी को छिड़कने से मच्छर,मख्खी व कीट नहीं आते।

सोते समय मच्छरदानी का उपयोग अवश्य करें।

पूरी बांह के हल्के रंग के कपड़े पहने, खिड़की और दरवाजे पर मच्छरजाली लगाएं।

शीशी, टूटे-फूटे बर्तनों, गमले, पुराने टायर आदि में पानी जमा ना होने दें।

इस्तेमाल के पानी को हमेशा एयर टाइट ढक्कन से अथवा कपड़े से ढक कर रखे।

घर में पानी में लगाने वाले पौधे जैसे मनीप्लांट, कमल आदि न लगाए।