H

कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने दिया इस्तीफा....

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 04 April 2024 04:00 AM


कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि, मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव का डंका बज चुका है, इसके साथ ही कांग्रेस को एक और झटका लग गया है। अब पार्टी के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने सभी पदों से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। गौरव वल्लभ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इस्तीफे की चिट्ठी भी शेयर की है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि, कांग्रेस पार्टी दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है और मैं उसमें खुद सहज महसूस नहीं कर पा रहा।

मैं सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकता

कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने आगे अपने इस लेख में लिखा है कि, मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता। इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूं।

बॉक्सर विजेंदर सिंह बीजेपी में शामिल हुए

आपको बता दें कि, इससे पहले बुधवार को ओलंपिक में मेडल जीतने वाले बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। विजेंदर सिंह ने 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर दक्षिण दिल्ली से लड़ा था लेकिन हार गए थे।