छुट्टियां रद्द करने के फैसले पर भड़के गिरिराज सिंह, बोले - संभव है कि बिहार में शरिया लागू कर दी जाए
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 30 August 2023 11:59 AM
बिहार सरकार ने स्कूलों में सिंतबर से दिसंबर के बीच छट्टियों की संख्या को कम कर दिया है। अब राज्य के स्कूलों में 23 छुट्टियों की जगह केवल 11 छुट्टियां दी जाएंगी।

बीजेपी के कद्दावर नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में शिक्षा विभाग के उस आदेश की जमकर आलोचना की है, जिसमें दिवाली-दशहरा और छठ जैसे त्योहारों में छुट्टियां कम करने का फैसला लिया गया है। बीजेपी नेता सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' ( ट्वीटर) पर इस फैसले को लेकर कहा कि, बिहार की नीतीश सरकार के शिक्षा विभाग ने दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा की छुट्टियां रद्द कर दी है। इसके साथ ही आगे केंद्रीय मंत्री ने एक्स पर लिखा कि, कल संभव है कि, बिहार में शरिया लागू कर दी जाए और हिंदू त्योहार मनाने पर रोक लग जाए।
बिहार सरकार ने त्यौहारी सीजन में छुट्टियां की कम
आपको बता दें कि, बिहार की नीतीश सरकार के शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर सितंबर से दिसंबर के बीच त्यौहारी सीजन में छुट्टियां कम कर दी है। बिहार का गठबंधन सरकार के इस फैसले के बाद राज्य की राजनीति में गरमाहट होने लगी है और विपक्ष की तरफ से तरह-तरह की टिप्पणियां सामने आ रही हैं। अधिकांश लोग नीतीश सरकार के इस फैसले पर रोष जता रहे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी नेता गिरिराज सिंह बिहार सरकार के इस फैसले की जमकर आलोचना की है।
अब बिहार के स्कूलों में 23 छुट्टियों की जगह केवल 11 छुट्टियां दी जाएंगी
बिहार की नीतीश सरकार ने स्कूलों में सिंतबर से दिसंबर के बीच छट्टियों की संख्या को कम कर दिया है। अब राज्य के स्कूलों में 23 छुट्टियों की जगह केवल 11 छुट्टियां दी जाएंगी। शिक्षा विभाग के नए आदेश के अनुसार, अब 31 अगस्त को रक्षा बंधन की छुट्टी नहीं दी जाएगी। ठीक इसी तरह दुर्गा के अवसर पर 6 की जगह केवल 3 दिनों की छुट्टी रहेगी। राज्य सरकार ने दीपावली से छठ पूजा तक दी जाने वाले अवकाश में भी बदलाव किया है। इस बार 9 दिनों की छुट्टी की जगह केवल 4 दिन यानी 12 नवंबर, 15 नवंबर और 19 एवं 20 नवंबर को अवकाश मिलेगा।