इंदौर में बोले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा- कांग्रेस को वोट देना मतलब भ्रष्टाचार, अत्याचार, अपराधों को आगे बढ़ाना
कांग्रेस को वोट देने का मतलब भ्रष्टाचार, अत्याचार, अपराधों को आगे बढ़ाना। विकास भाजपा ही करेगी। यह भाजपा की परंपरा है कि हम विकास के आधार पर वोट मांगते हैं। जहां कांग्रेस होगी, वहां भ्रष्टाचार होगा, क्रिमिनल बढ़ेंगे। कांग्रेसियों ने पनडुब्बी, कोयला, चावल, रेत, शराब, सिंचाई आदि का घोटाला किया। इन्होंने भ्रष्टाचार में आकाश नहीं छोड़ा, पाताल नहीं छोड़ा, जल, धरती नहीं छोड़ी तो आपको छोड़ेंगे क्या। ये बातें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राऊ स्थित तेजाजी चौक पर भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा के समर्थन में आयोजित रोड शो में सभा के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है, अर्थव्यवस्था में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। कमल नाथ ने कहा था कि मैं 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ करूंगा। लेकिन नहीं किया और लाखों किसान डिफाल्टर हो गए।
Read More: सीएम नीतीश कुमार का बड़ा कदम, बिहार विधानसभा में आरक्षण को बढ़ाकर 75 फीसदी करने का रखा प्रस्ताव