H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

सागर जनसभा में खड़गे का ऐलान, मप्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर कराएंगे जातिगत जनगणना

By: Ramakant Shukla | Created At: 22 August 2023 02:28 PM


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को बुंदेलखंड के सागर जिले से विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया। उन्होंने इस मौके पर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर सागर में संत रविदास महाराज के नाम से विश्वविद्यालय शुरू करने की बात कही। उन्होंने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सागर में किए गए संत रविदास महाराज के मंदिर लोकार्पण पर कहा कि भाजपा ने यह अजा वर्ग को लुभाने के मकसद से किया है। यदि ऐसा नहीं होता तो केंद्र में 9 साल व प्रदेश में 18 साल की सरकार होने के बाद उन्हें संत रविदास की याद नहीं आती। खड़गे ने ऐलान किया कि मप्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर जातिगत जनगणना कराई जाएगी।

banner
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को बुंदेलखंड के सागर जिले से विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया। उन्होंने इस मौके पर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर सागर में संत रविदास महाराज के नाम से विश्वविद्यालय शुरू करने की बात कही। उन्होंने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सागर में किए गए संत रविदास महाराज के मंदिर लोकार्पण पर कहा कि भाजपा ने यह अजा वर्ग को लुभाने के मकसद से किया है। यदि ऐसा नहीं होता तो केंद्र में 9 साल व प्रदेश में 18 साल की सरकार होने के बाद उन्हें संत रविदास की याद नहीं आती। खड़गे ने ऐलान किया कि मप्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर जातिगत जनगणना कराई जाएगी।

हम वोटों के लिए नहीं, दिल से करते हैं काम

खड़गे ने कहा कि भाजपा का सागर में संत रविदास मंदिर बनाने का मकसद केवल अजा वर्ग की वोट खींचने के लिए है। उन्होंने कहा कि मोदीजी हमेशा जो करते हैं, वह यहां भी करके गए लेकिन मैं वादा करता हूं कि मेरी पार्टी यहां बनी तो पहला यह काम होगा कि यहा संत रविदास महाराज के नाम से विश्वविद्यालय खोला जाएगा। हम जो काम करते हैं वोटों के लिए नहीं, दिल से करते हैं लोगों के हित के लिए करते हैं। उन्होंने एक अखबार दिखाते हुए दिल्ली में 14 अगस्त 2014 में भाजपा द्वारा संत रविदास मंदिर तोड़ने की खबर का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह मुख से तो रविदास व बाबा साहब का नाम बोलते हैं, लेकिन यह किसी मकसद से लेते हैं।

रिपोर्ट कार्ड को लेकर बोले खड़गे, हमने जो किया, वो जनता के सामने है

उन्होंने कहा कि भाजपा ने सरकार उनसे 53 साल का रिपोर्ट मांगा है। मैं 53 साल का रिपोर्ट कार्ड देता हूं। मेरे पास सारा रिकार्ड है। मप्र में एक व्यक्ति 17 साल से हुकूमत कर रहा है, अभी भी पिछड़ा हुआ है। मोदी ने 13 साल गुजरात में हुकू मत की। दिल्ली में दस साल हो गए। यानी साढ़े 24 साल से हुकू मत हो गई। उन्होंने कहा कि इसकी हकीकत गुजरात में देख सकते हैं। पौष्टिक आहार में सर्वाधिक पिछड़ा गुजरात है। हमने जो किया वह सबके सामने है। सागर को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाया है। बीजेपी हमेशा जनादेश का अपमान करती है। 2018 में मप्र में हम जीते। हमारा बहुमत था। मुख्यमंत्री कमल नाथ थे। हमने लोकतंत्र के उसूलों के अनुसार मध्यप्रेश में चुनाव जीता लेकिन इसको भाजपा ने छीन लिया। आप लोकतंत्र की बात करते हो, दूसरी तरफ पैसे दे-देकर विधायक खरीद लेते हो। उनको ईडी, विजिलेंस का डर दिखातो हों।

कमलनाथ की तारीफ

उन्होंने कहा कि कहा कि कमलनाथ जो कहते है। वह करके दिखाते हैं। इसीलिए नाम के अंत में नाथ है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की यह जमीन क्रांतिवीरों व दानवीरों की धरती है। यहां विशाल सभा को देखकर खुशी है। मैं सागर के सभी नेताओ, जनता व मां बहनों को बधाई देता हूं।