H

MP Weather: प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच बना रहेगा बारिश का मौसम

By: Richa Gupta | Created At: 15 May 2024 04:01 AM


मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव आ रहा है। कुछ दिनों से बारिश का दौर लगातार जारी है। मंगलवार को रीवा, सागर, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर व चंबल संभाग के कई स्थानों में बारिश हुई।

bannerAds Img
MP Weather: मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव आ रहा है। कुछ दिनों से बारिश का दौर लगातार जारी है। मंगलवार को रीवा, सागर, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर व चंबल संभाग के कई स्थानों में बारिश हुई। वहीं इंदौर संभाग के जिलों में भी बारिश हुई जबकि अन्य स्थानों का मौसम शुष्क रहा। मई की शुरुआत से पूरे प्रदेश में आंधी-बारिश का सिस्टम बना हुआ है। इसके साथ ही कई हिस्सों में ओलावृष्टि भी हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने अभी अधिकतर शहरों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है।

17 मई से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रीय होगा

मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच बारिश का मौसम बना रहेगा। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अधिकतर शहरों में गरज-चमक के आसार हैं। अब बारिश के साथ तपिश बढ़ने का भी अनुमान है। प्रदेश के अधिकतर शहरों में आज भी बादल छाए रहेंगे। भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर और सागर संभाग में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो 17 मई से फिर एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रीय हो सकता है। पिछले 2 दिनों से प्रदेश की कई इलाकों में लगातार तेज आंधी तूफान के साथ बारिश देखने को मिल रही है।

इन जिलों में वज्रपात की संभावना

कई जिलों में वज्रपात की संभावना है। आज शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, अनूपपुर टीकमगढ़, बैतूल, नर्मदा पुरम, इंदौर, देवास, आगर मालवा, गुना, अशोकनगर, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, शाहजहांपुर, मंदसौर, नीमच, के जिलों में वज्रपात की संभावना है।