आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मनावर, जिला धार में आयोजित आमसभा को संबोधित किया।
आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मनावर, जिला धार में आयोजित आमसभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, अब अगला लक्ष्य है, हर बहन की आमदनी घर का कामकाज करते हुए कम से कम 10 हजार रुपये महीना हो।
मेरे बच्चों, पढ़ो, आगे बढ़ो
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मेरा संकल्प है "प्रत्येक परिवार, एक रोजगार" मैंने अपनी लाड़ली बहनों को पैसा नहीं, मान और सम्मान दिया है, छोटा ही सही, लेकिन हर गरीब का अपना पक्का मकान होना चाहिए, इसके साथ ही हम हर बच्चे का भविष्य बेहतर बनाएंगे। गरीब परिवारों के बच्चों में अपार क्षमता है, मेरे बच्चों, पढ़ो, आगे बढ़ो, तुम्हारी पढ़ाई की राह में मामा कोई बाधा नहीं आने देगा।
कांग्रेस ने मध्यप्रदेश को तबाह और बर्बाद किया था
इसके साथ ही कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, कांग्रेस ने मध्यप्रदेश को तबाह और बर्बाद किया था, कांग्रेस में ही पानी नहीं है, तो वो जनता को पानी क्या देगी..?कांग्रेस सदैव सनातन का अपमान करती है, मैं बेटियों की पूजा करता हूं, तो कांग्रेस उसे नाटक-नौटंकी कहती है।