CG NEWS : अवैध संबंध के चलते आरोपी गोलू ने चाकू मारकर की थी, हत्या मामले में 3 फरार आरोपी गिरफ्तार
By: keshavsarthi | Created At: 19 September 2023 11:22 AM
रायपुर - 3 arrested in youth's murder case,उरला थाना क्षेत्र के अंतर्गत सतनामी पारा का घटना सामने आया है जहां शुक्रवार को अमन बंजारे नाम का युवक का हत्या हुआ था इस मामले में फरार चल रहे,3 मास्टर माइंड आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान आरोपी राजू साहु उर्फ गोलू समेत सुनील पाल उर्फ गड्डी और अजय टंडन उर्फ चीची के रूप में हुई है। बेमेतरा के बेरला समेत अलग-अलग जिले में छिपे थे। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को अमन बंजारे नामक युवक की हत्या हुई थी। अवैध संबंध के चलते आरोपी गोलू अपने सहयोगी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिए है पूरा मामला उरला थाना क्षेत्र के सतनामीपारा की है। रायपुर पुलिस इस मामले में जल्द बड़ा खुलासा कर सकती है।