H

लाइव मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से मिलने ग्राउंड में पहुंचा फैन, अमेरिकी पुलिस ने धर दबोचा

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 02 June 2024 04:13 AM


बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन उतरे।

bannerAds Img
टीम इंडिया ने वॉर्म अप मैच में बांग्लादेश की टीम को 60 रनों से हरा दिया है। भारतीय टीम के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। खराब फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक पांड्या भी फॉर्म में लौट आए। हार्दिक ने 40 रन बनाए। वहीं लाइव मैच के दौरान मैदान में एक अलग ही नजारा देखने को मिला, जब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से मिलने एक फैन ग्राउंड में घुस गया।

रोहित से मिलने मैदान में घुसा फैन

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की गिनती विश्व के दिग्गज प्लेयर्स में होती है। बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच में जब रोहित शर्मा फील्डिंग कर रहे थे। तब एक फैन उनसे मिलने मैदान पर घुस गया। इसके बाद अमेरिकी पुलिस ने बड़ी फुर्ती से फैन को पकड़ लिया। पुलिस वालों ने फैन को ग्राउंड में लिटाकर हथकड़ी लगाई। बता दें कि, अमेरिकी पुलिस ने इस फैन को ऐसे पकड़ा, जैसे वह किसी बड़े अपराधी को पकड़ रहे हों। वहीं हिटमैन पुलिस कर्मियों से फैन के साथ सख्ती से पेश नहीं आने का निवेदन करते हुए नजर आए। रोहित के इस जेस्चर ने सभी का दिल जीत लिया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया दम

बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन उतरे। लेकिन वह एक रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन टीम के लिए सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने शानदार पारियां खेली। पंत ने 32 गेंदों में ताबड़तोड़ 53 रन बनाए। वहीं दूसरी तरफ खराब फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक पांड्या ने 40 रन बनाए। सूर्या ने 31 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम इंडिया 182 रन बनाने में सफल रही।