केजरीवाल को ED का समन मिलने पर बिफरे संजय राउत, बोले - क्या BJP के सभी लोग दूध के धुले हैं ?
संजय राउत ने कहा कि, इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेताओं को राजनीतिक रूप से खत्म करने के लिए CBI और ED को काम दिया गया है।
दिल्ली के सीएम व आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को ED ने नोटिस भेजा है। अब इस पर विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है। इसी कड़ी में उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना ने कहा कि, जो भी भारतीय जनता पार्टी के विरोधी हैं, उन्हें चुनाव से पहले किसी भी मामले में फंसाकर जेल में बंद करवा दिया जाएगा।
जो भी भाजपा विरोधी हैं...
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ED के समन पर ठाकरे गुट वाली शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि, जो भी भाजपा विरोधी हैं, उनके नेताओं को चुनाव से पहले वे मनी लॉन्ड्रिंग या अन्य आरोप लगाकर बंद करवा देंगे। उन्होंने आगे कहा कि, हमने सुप्रीम कोर्ट में सुना है कि, मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, फिर भी जमानत याचिका खारिज कर दी गई। वहीं आगे संजय राउत ने दावा किया है कि, चाहे आप हो, आरजेडी हो, टीएमसी हो, एनसीपी हो या फिर शिवसेना, सभी प्रमुख नेताओं पर झूठे मामले दर्ज किए गए हैं।
CBI और ED को काम दिया है
सांसद संजय राउत ने कहा कि, इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेताओं को राजनीतिक रूप से खत्म करने के लिए CBI और ED को काम दिया गया है। केजरीवाल को समन मिला है, लेकिन क्या भारतीय जनता पार्टी के सभी लोग दूध के धुले हैं? महाराष्ट्र के 12 सासंद ऐसे हैं, जिन पर ईडी की तलवार थी, पर अब वो लोग बीजेपी में शामिल हो गए हैं। अगर अरविंद केजरीवाल भी भाजपा में शामिल हो जाते हैं तो वे भी हरिश्चंद्र बन जाएंगे।