H

सीएम का शिक्षकों-कर्मचारियों को तोहफा, मानदेय में भारी वृद्धि, 1300 से ज्यादा पदों पर होगी भर्तियां, कैबिनेट की मंजूरी

By: Ramakant Shukla | Created At: 15 September 2023 03:43 AM


मानसून सत्र से पहले हिमाचल की सुक्खू सरकार ने युवाओं और शिक्षकों-कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में SMC शिक्षकों के मानदेय में इजाफा के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। नई दरें 1 अप्रैल 2023 से लागू होंगे, ऐसे में एरियर भी मिलेगा। वही 1200 से ज्यादा सरकारी पदों पर भर्तियों के प्रस्ताव पर भी मुहर लगाई गई है।

bannerAds Img
मानसून सत्र से पहले हिमाचल की सुक्खू सरकार ने युवाओं और शिक्षकों-कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में SMC शिक्षकों के मानदेय में इजाफा के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। नई दरें 1 अप्रैल 2023 से लागू होंगे, ऐसे में एरियर भी मिलेगा। वही 1200 से ज्यादा सरकारी पदों पर भर्तियों के प्रस्ताव पर भी मुहर लगाई गई है।

मानदेय में वृद्धि, नई दरें 1 अप्रैल से लागू

कैबिनेट बैठक के फैसले के अनुसार, शिक्षकों के मानदेय को 1 अप्रैल, 2023 से 2,000 रुपये प्रतिमाह बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय से 2115 शिक्षक लाभान्वित होंगे। इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग में कार्यरत अंशकालिक जलवाहकों के मानदेय को 1 अप्रैल, 2023 से 3900 रुपये से बढ़ाकर 4400 रुपये प्रतिमाह करने का निर्णय लिया गया, इससे 283 जलवाहक लाभान्वित होंगे।इसके अलावा 1300 कंप्यूटर शिक्षकों का मानदेय भी 2,000 रुपये बढ़ाया गया है।

1200 से ज्यादा पदों को भरने पर मंजूरी

मंत्रिमण्डल ने पुलिस विभाग में कांस्टेबल के 1226 पद भरने का निर्णय लिया, इनमें 877 पुरूष कांस्टेबल, 292 महिला कांस्टेबल तथा 57 कांस्टेबल चालक शामिल हैं

अवैध खनन से संबंधित गतिविधियों पर रोक लगाने के दृष्टिगत उद्योग विभाग में खनन निरीक्षक के 12 पद, सहायक खनन निरीक्षक के 24 पद और खनन रक्षक के 38 पद भरने का भी निर्णय लिया

उद्यान विभाग में उद्यान प्रसार अधिकारी के 50 पद भरने का भी निर्णय लिया गया

आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में सांख्यिकी सहायक के 10 पद भरने को भी स्वीकृति प्रदान की गई

डॉ. राधाकृष्णन राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय हमीरपुर में विभिन्न विभागों में सह-आचार्य एवं सहायक आचार्य के 8 पद सृजित कर भरने तथा इंदिरा गांधी राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय शिमला में सहायक आचार्य का 1 पद भरने का निर्णय लिया

ऊना जिला की टाहलीवाल पुलिस चौकी को स्तरोन्नत कर पुलिस थाना बनाने तथा यहां विभिन्न श्रेणियों के 14 पद सृजित कर भरने को भी स्वीकृति प्रदान की