H

विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन, सदन में पेश होगा अनुपूरक बजट

By: Richa Gupta | Created At: 08 February 2024 03:59 AM


मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। राज्यपाल के अभिभाषण पर कृत्यगता पेश किया जाएगा। विधायक रामेश्वर शर्मा राज्यपाल के अभिभाषण पर कृत्यगता पेश करेंगे।

bannerAds Img
मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। राज्यपाल के अभिभाषण पर कृत्यगता पेश किया जाएगा। विधायक रामेश्वर शर्मा राज्यपाल के अभिभाषण पर कृत्यगता पेश करेंगे। इसके बाद वित्त मंत्री अनुपूरक बजट पेश करेंगे। फिर माल एवं सेवा कर संशोधन विधेयक पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा और मंत्री प्रद्युम्न तोमर पत्रों को पटल पर रखेंगे। आज 2 ध्यान आकर्षण और 13 आवेदन पेश किए जाएंगे। इसके साथ ही प्रश्नोत्तर काल में सवाल जवाब होंगे।

प्रदेश सरकार गवर्नर से झूठ बुलवा रही- कांग्रेस

मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आगाज बुधवार को हुआ। राज्यपाल मंगू भाई पटेल के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरुआत हुई। वहीं विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण पर जमकर हंगामा किया और बहिष्कार करते हुए सदन में बीजेपी का घोषणा पत्र लहराया। कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश सरकार गवर्नर से झूठ बुलवा रही है। वहीं सत्ता पक्ष के नेता ने कहा कि ये राज्यपाल के अभिभाषण का नहीं बल्कि राम मंदिर का विरोध है।