H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर शहर को सौंपेंगे आधुनिक सुविधाओं से युक्त दो बड़ी सौगातें

By: Ramakant Shukla | Created At: 28 August 2023 10:43 AM


देश के सबसे स्वच्छ और स्मार्ट सिटी इंदौर को जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से युक्त दो बड़ी सौगातें मिल सकती हैं। पीपल्याहाना स्थित अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल और नायता मुंडला स्थित बस स्टैंड का निर्माण पूरा हो चुका है। दोनों के लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से समय मांगा गया है। संभावना है कि अगले माह मुख्यमंत्री शहर को दोनों बड़ी सौंगातें सौंप सकते हैं। इसके साथ ही लवकुश चौराहा स्थित डबल डेकर और गांधीनगर स्थित फ्लाईओवर के लिए भूमिपूजन भी कराया जाएगा।

banner
देश के सबसे स्वच्छ और स्मार्ट सिटी इंदौर को जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से युक्त दो बड़ी सौगातें मिल सकती हैं। पीपल्याहाना स्थित अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल और नायता मुंडला स्थित बस स्टैंड का निर्माण पूरा हो चुका है। दोनों के लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से समय मांगा गया है। संभावना है कि अगले माह मुख्यमंत्री शहर को दोनों बड़ी सौंगातें सौंप सकते हैं। इसके साथ ही लवकुश चौराहा स्थित डबल डेकर और गांधीनगर स्थित फ्लाईओवर के लिए भूमिपूजन भी कराया जाएगा। पीपल्याहाना स्थित स्विमिंग पूल के संचालन की जिम्मेदारी गुरु ग्राम के मेसर्स देवा स्विमिंग इंस्टिट्यूट को दी गई है। यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की तैयारी हो सकेगी। सात साल में इस स्विमिंग पूल का निर्माण पूरा हुआ है। फिना की मान्यता के लिए भी आइडीए ने पत्र लिखा है। आइडीए सीईओ आरपी अहिरवार का कहना है कि इंदौर का स्विमिंग पूल देश के चुनिंदा स्विमिंग पूल में होगा, जहां सभी अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं तैयारी हो सकेगी। इसका निर्माण पूरा हो चुका है।

ये हैं विशेषताएं

20 वाय 20 और 20 बाय 50 के दो पूल

1200 लोगों की दर्शक दीर्घा

दर्शक दीर्घा पर लेगेंगे 186 किलोवाट के पैनल

सवा करोड़ आएगी सोलर पैनल की लागत

बेसमेंट पार्किंग की सुविधा

बच्चों के लिए सामान्य पूल

28 करोड़ की लागत

2016 में शुरू हुआ था निर्माण कार्य

यात्रियों को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं

नायता मुंडला स्थित बस स्टैंड का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। आरई-2 का कुछ हिस्सा बनने पर नेमावर रोड से सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। स्टैंड परिसर में यात्रियों को सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। यहां से एक साथ 600 बसों को संचालन हो सकेगा। महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर और हरदा, खंडवा, नर्मदापुरम रूट की बसों का संचालन किया जाएगा। दो मंजिला इमारत के तल स्थल पर यात्रियों के लिए अगल-अलग टिकट काउंटर, पूछताछ खिड़की और दुकानें रहेंगी। पहली मंजिल पर कार्यालय, 240 सीटों का वेटिंग हाल और रेस्त्रां बनाया गया है। एकसाथ 18 बसें खड़ी हो सकेंगी। परिसर में चालक को रुकने की सुविधा भी मिलेगी। नौलखा और तीन इमली बस स्टैंड को यहां शिफ्ट किया जाएगा।

एक नजर इधर भी

12 करोड़ लागत

30 महीने में तैयार

600 बसों का प्रतिदिन संचालन

ड्राइवर के रुकने की व्यवस्था

दोपहिया व चारपहिया की पार्किंग

टिकट खिड़की और पूछताछ काउंटर

परिसर में रहेगा आधुनिक रेस्टोरेंट

240 सिटों का रहेगा वेटिंग हाल